Dr Arora Web Series in Hindi 2022:
आपको आज एक और नई वेब सीरीज के बारे में बताने वाले हैं जिसका नाम है (Dr Arora Gupt Rog Visheshagya) डॉ अरोरा गुप्त रोग विशेषज्ञ यह वेब सीरीज (Sony LIV) सोनी लिव पर रिलीज किया जाएगा। यह एक भारतीय वेब सीरीज है। इस वेब सीरीज को लेकर लोगों के मन में बहुत एक्साइटेड बनी हुई है। इस वेब सीरीज में मुख्य भूमिका के रूप में (Kumud Mishra) कुमुद मिश्रा नजर आने वाले हैं।
इन्हे भी पढो: मिर्जापुर की कालीन भैया की पत्नी ने यह जानकारी सबको दी जल्द आने वाला है मिर्जापुर का सीजन 3
इस वेब सीरीज का ट्रेलर हाल ही में लॉन्च किया गया है। डॉक्टर अरोड़ा गुप्त विशेषज्ञ इम्तियाज अली की आने वाली अपकमिंग वेब सीरीज है। इस वेब सीरीज को लोगों के द्वारा बहुत ही प्यार मिल रहा है इस वेब सीरीज के ट्रेलर को देख लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
Dr Arora Gupt Rog Visheshagya Web Series Story in Hindi:
आपको बता दें कि इम्तियाज अली बॉलीवुड के जाने माने और टैलेंटेड डायरेक्टर में से एक है। इम्तियाज अली अपने बॉलीवुड के करियर में बहुत ही शानदार फिल्में बनाई है। इस वेब सीरीज में कुमुद मिश्रा, संदीपा धर, विद्या मालवाड़े, राज अर्जुन और शेखर सुमन ने मुख्य भूमिका निभाई है। इस वेब सीरीज को रिलायंस एंटरटेनमेंट और विंडो सीट फिल्म्स के प्रोडक्शन हाउस ने बनाई जा रही है।
इम्तियाज अली एक बार फिर से एक वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं जो लोगों के मन में बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड बना हुआ है। डॉक्टर अरोड़ा गुप्त रोग विशेषज्ञ नाम के वेब सीरीज को सोनी लिव के ऑफिशल युटुब चैनल पर हाल ही में उसका ट्रेलर लांच किया गया है।
Dr Arora Gupt Rog Visheshagya Web Series Trailer:
Dr Arora Gupt Rog Visheshagya Web Series Review in Hindi:
इस वेब सीरीज के ट्रेलर को देखने के बाद आपको पता चलेगा कि कैसे एक शहर के डॉक्टर जिनका नाम डॉक्टर अरोड़ा होता है और वह अपने आप को इंट्रोड्यूस करते हैं। डॉ अरोरा ऐसे दिक्कतों का इलाज करते हैं जिनके बारे में लोग बात ही करना नहीं चाहते हैं। इसके ट्रेलर के पहले में आपको देखने को मिलेगा कैसे अलग-अलग मरीज अपने अलग-अलग समस्या को लेकर उनके पास आते हैं।
इस वेब सीरीज का ट्रेलर बहुत ज्यादा मजेदार है लोग इस वेब सीरीज के ट्रेलर को देख खूब इसकी तारीफ कर रहे हैं। इसमें पहले शुरुआत में यह दिखाया जाता है कि कैसे एक मरीज अपनी समस्या को लेकर डॉक्टर के पास आते हैं और गुस्सा करने लगता है डॉक्टर बोलता है तुम ठीक हो जाओगे घबराओ मत। इस वेब सीरीज में डॉक्टर का रोल कुमुद मिश्रा निभा रहे हैं।
Dr Arora Gupt Rog Visheshagya Web Series Star Cast in Hindi:
Title: Dr. Arora Gupt Rog Visheshagya Cast: Kumud Mishra, Shekhar Suman, Vidya Malavade, Raj Arjun, Sandeepa Dhar Creator: Imtiaz Ali Director: Sajid Ali, Archit Kumar Producer: Shibashish Sarkar Writter: Imtiaz Ali, Arif Ali, Divya Johry, Divya Prakash Dubey Available: Sony Liv Language: Hindi Release Date: 22 July 2022 Genre: Comedy, Drama, Family Streaming Date: 22 July 2022 DoP: Rajesh Shukla Creative Producer: Nidhi Sethia Production House: Window Seat Films, Reliance Entertainment |
इम्तियाज अली ने बॉलीवुड में बहुत ही अच्छी फिल्में बनाई हैं जिसमें लव आजकल जैसी फिल्में शामिल है, इसके बाद भी कई फिल्म रिलीज किया जिसे पब्लिक दोनों मिक्स रिस्पांस मिला है।
इन्हे भी पढो: Ullu ने एक और Bold Seen से भरी हुई वेब सीरीज को रिलीज किया, निधि महावन ने सुरसुरी-ली में बढ़ाया इंटरनेट की गर्मी