Kannada Actress Chethana Raj News:
Kannada Actress Chethana Raj की आज मृत्यु हो गई है। वीडियो रिपोर्ट का कहना है कि गलत प्लास्टिक सर्जरी के चलते उनकी मौत हो गई है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि एक गलती की वजह से उनका निधन हो गया। जानकारी से पता चला है कि अभिनेत्री को सोमवार के दिन फैट फ्री सर्जरी के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया था। जिसके बाद आ जाना ठीक उनका तबीयत बिगड़ने लगा उनके फेफड़ों में पानी जमने लगा और इसी के चलते उनका आज निधन हो गया।
इन्हे भी पढे: Sneha Paul ने इस Web Series में ऐसे बोल सीन दिखाए गए है जिसे आप परिवार के साथ बैठकर बिल्कुल भी नहीं देख सकते
Kannada Actress Chethana Raj Dies News:
कन्नड़ अभिनेत्री चेतना राज आज का गलत प्लास्टिक सर्जरी के चलते उनका निधन हो गया। जानकारी से पता चला है कि कन्नड अभिनेत्री चेतना राज ने इस प्लास्टिक सर्जरी के बारे में अपने माता पिता से किसी भी प्रकार से बात नहीं की थी और उनको सूचना भी नहीं दी थी। और वह अपने दोस्तों के साथ अस्पताल चले गई। निधन के बाद कन्नड़ अभिनेत्री चेतना राज के माता पिता का कहना है कि यह डॉक्टर की लापरवाही है जिसके चलते उनकी बेटी का निधन हो गया।
Kannada TV Actress Chethana Raj Passes Away:
कन्नड़ अभिनेत्री चेतना राज के माता-पिता ने अस्पताल के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराया है। जानकारी चाहिए अभी पता चला है कि चेतना कसाव अभी भी अस्पताल में रखा गया है। चेतना राज की पोस्टमार्टम के लिए अन्य अस्पताल में लेकर जाया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ चेतना राज के माता-पिता ने पास के थाने में इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। आपको यह बता दें की कन्नड़ अभिनेत्री चेतना राज ‘दोरासानी’ और ‘गीता’ जैसी दिल्ली शॉप में अपनी उपस्थिति भी दे चुकी है।
इन्हे भी पढे: Urfi Javed News in Hindi: उर्फी जावेद को पसंद आया अपने से दुगनी उम्र के स्टार
Chethana Raj News in Hindi:
जितना राज के पिता गोविंदा राज का कहना है कि। उनका कहना है जब मीडिया से बात की तब उन्होंने बताया सोमवार की सुबह तकरीबन 8:30 बजे चेतना राज भर्ती हुई। कितना राज के पिता का और भी कहना है कि जब तक हमें इस बात की जानकारी मिली तब तक ऑपरेशन शुरू हो चुका था। ऑपरेशन के बाद शाम के वक्त उसके फेफड़े में पानी बने लगा और उसको सांस लेने में तकलीफ होने लगी और वहां की हॉस्पिटल में आईसीयू में भी सुविधाएं नहीं थी।
Kannada TV Actress Chethana Raj Dies News in Hindi:
कन्नड़ अभिनेत्री चेतना राज के पिता गोविंदा राज ने अस्पताल के खिलाफ मामला दर्ज कराया है और इस बात की शिकायत भी कराई है।