Gautam Adani Donation:
एशिया की सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी जी के जन्मदिन पर उनके परिजनों ने सामाजिक कार्यों के लिए 60 हजार करोड़ दान में दिए हैं। दान में दिए गए इस राशि का प्रबंधन अदानी फाउंडेशन संभालेगी।
गौतम अडानी का जन्मदिन 24 जून को है। गौतम अडानी के जन्मदिवस पर दान की गई यह राशि शिक्षा, कौशल विकास और स्वास्थ्य सुविधाओं के कार्यों के लिए खर्च की जाएगी। यह बात गुरुवार को अदानी ने ब्लूमबर्ग से बातचीत के दौरान खुद कही है।
इस चर्चा में उन्होंने यह भी कहा है कि भारतीय कॉरपोरेट कंपनियों में किसी फाउंडेशन को दिया गया है अब तक का यह सबसे बड़ा डोनेशन है। उनका यह भी कहना है कि इस दान से उनके पिता शांतिलाल अडानी के जन्म शताब्दी वर्ष पर उन्हें किया है।
इन्हें भी पढ़ें: ट्रक ने 18 साल की युवती को कुचला, सिरीखेड़ी के ओवर ब्रिज पर हुआ खतरनाक हादसा
Gautam Adani Donation: अदानी ग्रुप की ओर से जारी इस विज्ञप्ति पर यह कहा गया है कि भारत के पूरे डेमोग्राफिक एडवांटेज का भारत के विकास में भरपूर इस्तेमाल करने के लिए देश में शिक्षा और कौशल विकास के साथ-साथ स्वास्थ्य के कार्यक्रमों को बढ़ावा देने की आवश्यकता है।
इन क्षेत्रों में बढ़िया ढंग से ही काम नहीं होने के कारण ही यह कारक आत्मनिर्भर भारत के विकास में रुकावटें पैदा कर रही है। अदानी ग्रुप की ओर से कहा गया है कि अदानी फाउंडेशन के पास सभी क्षेत्रों में जमीनी स्तर की जनकल्याणकारी कार्य करने का पर्याप्त अनुभव है।
अदानी ग्रुप की ओर से जन कल्याण के लिए 60 हजार करोड़ रुपये डोनेट करने पर देश के बड़े दानवीर के रूप में मशहूर अजीज प्रेम जी फाउंडेशन के चैयरमेन अजीज प्रेम जी ने अदानी ग्रुप की ओर से किए गए इस डोनेशन को महान बताया है।
उन्होंने कहा है कि ऐसे जान कल्याणकारी कार्य अडानी और उनके परिवार की जनकल्याण के प्रति उनकी निष्ठा, कर्मठता और प्रतिबद्धता को प्रत्यक्ष रूप से दर्शाता है। ऐसे में उनके मैनेजमेंट में दान की गई राशि को खर्च कर भारत के भविष्य में वर्कफोर्स को समृद्ध करने का काम किया जाएगा।